Monday, November 13, 2017

* एक सितारा *

*Thanu mamaji, this is a  dedication to you.
The most angelic soul I ever saw! You are forever in our hearts. *




इस अम्बर में लाखों तारे,
जिनके बीच जा बसे तुम प्यारे,
लगा मुश्किल उनमें ढूंडना तुमको,
पर झट दिख गये चमकते तुम तो ।

चमक तो उन सब सितारों में थी,
पर बात तुम्हारी कुछ न्यारी थीं ।
चमक रहे थे सभी होड़ में ,
तुम चमक रहे थे अपनी धुन में।

मुश्किल नहीं था तेज़ चमकना तुम्हारा,
पर तुम बाटते गए सबको अपना उजाला ,
सब अपनी रोशनी पर इतराते थे,
और तुम मंद मंद मुसकाते थे।

चमक भले ही उन सितारों में बहुत हों,
पर हमारा चंद्रमा तो तुम हो !
जा बसे हो तुम उस दूर गगन में,
पर हमेशा रहोगे हमारे मन में ।

उस अम्बर से ही सही, पर हमारे साथ रहना,
और जहाँ भी रहो बस चमकते रहना ।
कहते है इस दुनिया का दस्तूर हैं आना-जाना,
तुम भी किसी दिन टूट कर हमारे बीच वापिस आना ।

वापिस आना ।