Monday, November 13, 2017

* एक सितारा *

*Thanu mamaji, this is a  dedication to you.
The most angelic soul I ever saw! You are forever in our hearts. *




इस अम्बर में लाखों तारे,
जिनके बीच जा बसे तुम प्यारे,
लगा मुश्किल उनमें ढूंडना तुमको,
पर झट दिख गये चमकते तुम तो ।

चमक तो उन सब सितारों में थी,
पर बात तुम्हारी कुछ न्यारी थीं ।
चमक रहे थे सभी होड़ में ,
तुम चमक रहे थे अपनी धुन में।

मुश्किल नहीं था तेज़ चमकना तुम्हारा,
पर तुम बाटते गए सबको अपना उजाला ,
सब अपनी रोशनी पर इतराते थे,
और तुम मंद मंद मुसकाते थे।

चमक भले ही उन सितारों में बहुत हों,
पर हमारा चंद्रमा तो तुम हो !
जा बसे हो तुम उस दूर गगन में,
पर हमेशा रहोगे हमारे मन में ।

उस अम्बर से ही सही, पर हमारे साथ रहना,
और जहाँ भी रहो बस चमकते रहना ।
कहते है इस दुनिया का दस्तूर हैं आना-जाना,
तुम भी किसी दिन टूट कर हमारे बीच वापिस आना ।

वापिस आना । 




Friday, July 14, 2017

"थम जा, ऐ जीवन।"



जीवन तू ज़रा धीमें चल,
अब तुझपे यक़ीं होने लगा,
थम जा कुछ देर मेरे लिये,
अब मैं भी जीने लगा

आज़माया तो था ख़ूब तूने मुझे,
पर चित् हो कर भी मैं विजयी हुआ
हताश हुआ ख़ूब अंधेरी राहों में,
ढूँढ ख़ुद अपना चिराग़ मैं उदय हुआ


पीछे ख़ूब धकेला कुछ हाथो ने,
उन हाथो में मैं जकड़ गया
पर आज़माया जब ख़ुद के हाथो को मैंने,
तोड़ सारी ज़ंजीरें मैं उड़ गया  

ऊब गया था तुझसे मैं,
पर अब वो वक़्त भी निकल गया
दूर जाना चाहता था तुझसे
पर अब मैं भी संभल गया

जीवन तू ज़रा धीमें चल,
अब तुझपे यक़ीं हो गया ।
थम जा कुछ देर मेरे लिये,
अब मैं भी जी गया ।